July 26, 2025

नई दिल्ली। डाक विभाग ने अपने IT सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए 21 जुलाई 2025 को देशभर के सभी डाकघरों में सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है। यह बंदी डाक विभाग के IT 2.0 एप्लीकेशन को डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित व सहज रूप से माइग्रेट करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस दिन न तो किसी प्रकार का लेन-देन होगा और न ही कोई डाक सेवा उपलब्ध रहेगी।

डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया आवश्यक सेवा-निरोध है, जिसके तहत डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और तकनीकी कॉन्फ़िगरेशन कार्य किए जाएंगे। IT 2.0 के माध्यम से डाक विभाग को रियल-टाइम डिलीवरी, ट्रैकिंग और सेवाओं के डिजिटलीकरण में और अधिक सशक्त किया जाएगा।

इस तकनीकी प्रक्रिया के चलते देश के सभी शाखा डाकघरों, उपडाकघरों और मुख्य डाकघरों में एक दिन के लिए सभी सेवाएं बंद रहेंगी। इसमें रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर, बचत खाता, बीमा सेवाएं और अन्य डाक कार्य प्रभावित रहेंगे

जनता से अपील की गई है कि वे अपने डाक संबंधित आवश्यक कार्य 21 जुलाई से पहले या बाद में ही निपटाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यह तकनीकी उन्नयन भविष्य में डाक सेवाओं को तेज़, पारदर्शी और डिजिटल रूप से सक्षम बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *